खूबसूरती ::

हर किसी को अपनी खूबसूरती पर नाज होता है | मै आज
आपको खूबसूरती की असली परिभाषा बतात हूँ
खूबसूरत है वो लब...... जिन पर, दूसरों के लिए कोई दुआ आ
जाए !!
खूबसूरत है ............वो दिल, जो किसी के दुख मे शामिल
हो जाए !!
खूबसूरत है.......... वो जज्बात, जो दूसरो की भावनाओं
को समझ जाए !!
खूबसूरत है........ वो अहसास जिस में, प्यार की मिठास
हो जाए !!
खूबसूरत है.............वो बातें जिनमे, शामिल
हों दोस्ती और प्यार की किस्से कहानियाँ !!
खूबसूरत है.......... वो आँखे जिनमे, किसी के खूबसूरत ख्वाब
समा जाए !!
खूबसूरत है .........वो हाथ जो किसी के, लिए मुश्किल के वक्त
सहारा बन जाए !!
खूबसूरत है..........वो सोच जिस मैं, किसी कि सारी......
ख़ुशी छुप जाए !
खूबसूरत है................. वो दामन जो, दुनिया से किसी के
गमो को छुपा जाए !
खूबसूरत है.......वो आसूँ जो, किसी और के गम में बह जाए...
हम सब इतने ही खूबसूरत हो जाए इसी दुआ के साथ
आपका मित्र