!! धन्यवाद्.!!

उन लोगो का जो मुझसे नफरत करते है
क्यों की उन्होंने मुझे मजबुत बनाया.....!!...
धन्यवाद् उन लोगो का जो मुझसे प्यार करते है क्यों
की उन्होंने
मेरा दिल बड़ा कर दिया......!!
धन्यवाद् उन लोगो का जो मेरे लिए परेशान हुए.....
और मुझे बताया की दरअसल वो मेरा बहुत ख्याल रखते है...!!
धन्यवाद् उन लोगो का जिन्होंने मुझे अपना बना के छोड़
दिया और मुझे एहसास दिलाया की दुनिया में हर
चीज
आखिरी नही होती....!!
धन्यवाद् उन लोगो का जो मेरी जिंदगी में शामिल
हुए और मुझे ऐसे
बना दिया ऐसा जैसा मैंने सोचा भी नही था.....!!
धन्यवाद् मेरे भगवान का जिन्होंने मुझे इन
सभी हालातो का सामना करने की हिम्मत दी !!!
धन्यवाद सभी का धन्यवाद...